Today Breaking News

सेना में जाना चाहते थे सुब्रत राय, वर्दी सेे हैै बेहद प्‍यार, एनसीसी कैडेट भी रहे

सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत राय आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। महज 20-22 सालों में ही फर्श से अर्श का सफर तय कर दुनिया भर में अपने नाम का डंका बजाने वाले सुब्रत राय पिछले कुछ सालों से लगातार ढलान पर हैं। 
सहारा श्री के नाम से मशहूर सुब्रत राय का एक समय में जैसा जलवा था उसे देख शायद ही किसी ने सोचा हो कि दुनियाभर में आलीशान प्रॉपर्टीज का मालिक कभी जेल की काली कोठरी में फर्श पर सोकर रातें गुजारेगा। सुब्रत राय की प्रोफेशनल लाइफ कई उतार-चढ़ावों से भरी रही है।
बिहार के अरररिया में पैदा हुए सुब्रत राय ने गोरखपुर में मात्र 2000 रुपए से अपना कारोबार शुरू कर उसे अरबों तक पहुंचाया। सुब्रत राय के पारिवारिक फंक्शन में देश दुनिया के तमाम बड़े नाम औऱ ताकतवर लोग हाजिरी लगाया करते थे। इसमें खिलाड़ियों, राजनेताओं से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपति भी शामिल थे। सुब्रत राय शुरू से ईश्वर और किस्मत में गहरी आस्था रखते है। सुब्रत राय का मानना है कि उनके पास जो भी वह सब ईश्वर की कृपा से ही है।
सुब्रत राय बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे। स्कूलिंग के बाद वह सेना की भर्ती में भी गए थे। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था इसीलिए वह भर्ती नहीं हुए। सेना की वर्दी से उन्हें इतना लगाव है कि स्कूली दिनों में वह एनसीसी कैडेट भी रहे हैं। छात्र जीवन में भी सुब्रत राय का मन पढ़ने से ज्यादा बिजनेस औऱ अन्य बातों में लगता था।
सुब्रत राय की पत्‍नी यूनिवर्सिटी टॉपर रही हैं। सहारा श्री की पत्नी का नाम स्वप्ना रॉय है। सुब्रत राय औऱ स्वप्ना ने लव मैरिज की है। स्वप्ना पढ़ने में काफी शार्प थीं। उन्होंने ग्रैजुएशन में यूनिवर्सिटी में टॉप किया था। सुब्रत राय सहारा का इस यूनिवर्सिटी टॉपर पर दिल आ गया तो अपनी बात का उन्होंने इजहार भी कर दिया। शादी से पहले दोनों ने करीब छह साल तक एक दूसरे को डेट किया। सुब्रत राय खुद कह चुके हैं कि उनकी अंग्रेजी सुधारने में उनकी पत्नी स्वप्ना का बहुत बड़ा हाथ है।
 
 '