गाजीपुर: चोर समझकर मां-बेटे ने युवक की कर दी बेरहमी से हत्या , दोनो गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. युवक को चोर समझकर मां-बेटे ने बेरहमी से मारकर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
सोमवार को नंदगंज थाना क्षेत्र के रजादी गांव के सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली थी, पुलिस ने शव का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद मृतक की पहचान शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मनुआपुर चक अब्दुल बहाव गांव निवासी चंद्रदेव बनवासी के रूप में हुई। पुलिस के छानीबीन के बाद पता चला कि रजादी गांव निवासी मीना देवी पत्नी गणेश प्रसाद, राहुल कुमार उर्फ राज ने रविवार की रात चंद्रदेव बनवासी मीना के घर में गया था जिसपर चोर समझकर मां-बेटे ने बेरहमी से मारपीटकर उसकी हत्या कर दिये और शव को गांव के सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयोग लाठी व ईंट भी बरामद कर लिया है। टीम् में एसओ नंदगंज, राकेश कुमार सिंह, सिपाही अजय कुमार गुप्ता, कासिब सिद्दीकी, महिला सिपाही आकांक्षा मिश्रा, प्रियंका शुक्ला, सोनम सिंह शामिल थी।