Today Breaking News

भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा 90,632 मामले, कुल मामले 41 लाख के पार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. पहली बार एक ही दिन में 90,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) रिकॉर्ड 90,632 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 41 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करते हुए 41,13,811 हो गई है. वहीं इस दौरान 1065 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 70,626 हो चुकी है. 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 73,642 मरीज इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं. यह एक दिन में ठीक होने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है. अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 31 लाख के पार जा चुकी है. देश में इस वक्त मामले 8,62,320 एक्टिव हैं. यानी कि इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर यह होम आइसोलेशन में हैं. 

'