Today Breaking News

विशेष ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को मिली राहत, अब सप्ताह में एक व तीन दिन चलेंगी ये ट्रेनें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रेलवे प्रशासन द्वारा शुरू की गई क्लोन ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। सोमवार से क्लोन ट्रेनों में यात्रियों ने सफर भी किया। पहले चरण में पांच जोड़ी क्लोन ट्रेनों में दो जोड़ी ट्रेनें रोजाना व दो जोड़ी साप्ताहिक और एक जोड़ी सप्ताह में तीन दिन चलेगी। रेलवे परिचालन से जुड़े अफसरों के मुताबिक, रोजाना चलने वाली ट्रेनों में सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वाया ऐशबाग और दूसरी ट्रेन दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा वाया ऐशबाग होकर गुजरेगी। 


परिचालन अफसरों ने बताया कि ट्रेन संख्या 02563 सहरसा से सोमवार को सुबह पांच बजे चलकर शाम साढ़े आठ बजे ऐशबाग पहुंची। यह ट्रेन अगले दिन सुबह पांच बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02564 नई दिल्ली से शाम 5:55 बजे चलकर रात 1:20 बजे ऐशबाग पहुंची। यहां से ये ट्रेन सुबह सवा छह बजे सहरसा पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 02569 दरभंगा से सोमवार को सुबह साढ़े छह बजे चलेगी जो शाम पौने आठ बजे ऐशबाग पहुंची। यहां से ये ट्रेन अगले दिन सुबह चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली से दोपहर सवा बारह बजे चलकर शाम सात बजे ऐशबाग पहुंची। यहां से दूसरे दिन सुबह साढ़े नौ बजे दरभंगा पहुंचेगी।


सप्ताह में एक व तीन दिन चलेंगी यह ट्रेनें 

रेलवे के परिचालन से जुडे़ कर्मियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर-दिल्ली-मुजफ्फरपुर वाया लखनऊ जंक्शन, सप्ताह में एक दिन रविवार को चलेगी। अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद वाया लखनऊ जंक्शन, सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को चलेगी। जयनगर-अमृतसर-जयनगर वाया लखनऊ जंक्शन, सप्ताह में तीन दिन मंगल, शुक्र व रविवार को चलेगी।


'