Today Breaking News

गाजीपुर: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली से दो की मौत, पांच झुलसे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली से किशोरी समेत दो की मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी का स्थानीय चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदिलपुर निवासी सियाराम चौधरी (26) टमाटर के खेत में काम करते तो गहमर कोतवाली के बारा निवासी चौदह वर्षीय गुलशन घर के छत पर कपड़ा उठाते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। इधर, कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मेख गांव के चार युवक गंभीर रूप से झुलस गए। उधर, गहमर के गोड़सरा गांव में वज्रपात से गर्भवती धवली (25) झुलस गई। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रेवतीपुर : नगदिलपुर गांव निवासी सियाराम चौधरी (26) की टमाटर खेत में रोपनी करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। आनन-फानन स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सियाराम तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी पत्नी शिल्पी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर सेवराई तहसीलदार घनश्याम राम व लेखपाल पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बारा : कोतवाली गहमर के बारा गांव के पश्चिमी नई आबादी निवासी स्व. अतीउल्लाह राइन की चौदह वर्षीय पुत्री गुलशन घर के छत पर कपड़े उठा रही थी। इसी बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी बिजली से गुलशन की मौत हो गई। वहीं गांव के मझलीपट्टी मोहल्ले के सोनू व चुन्नू के अलावा पूर्वी नई आबादी में गंगा दयाल चौधरी की पत्नी को आकाशीय बिजली का हल्का झटका लग गया। जिसमें तीनों घंटे भर अचेत रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारा के पास तेज गरज व चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। चपेट में आकर राजा राजभर की एक गाय व बछड़े की मौत हो गई।

कासिमाबाद : कोतवाली क्षेत्र के मेख ग्राम पंचायत युवक संतोष कुमार (22), रवि शंकर (21), अनुज कुमार (16) व गोलू (15) सड़क पर टहल रहे थे। बारिश होने लगी तो सड़क किनारे राम अवतार के प्लास्टिक के छप्पर में सहारा लिए। कुछ देर बाद तेज आवाज के साथ बिजली छप्पर पर गिरी, जिसकी चपेट में आने से चारों युवक गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविशंकर की हालत गंभीर बनी हुई है। तहसीलदार डा. विराग पांडेय, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा व कानूनगो अखिलानंद तिवारी मौके पर पहुंच गए व घटना की जानकारी ली। तहसीलदार डा विराग पांडेय ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

'