Today Breaking News

दूसरा निकाह करके पहली पत्नी को दिया तीन तलाक, एसएसपी ने लिया संज्ञान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. थाना कुंदरकी के बांहपुुर गांव के युवक ने लॉकडाउन में दूसरा निकाह करके कटघर क्षेत्र के गांव की रहने वाली पहली पत्नी को तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया। पीड़िता का दर्द सुनकर एसएसपी ने उसकी तहरीर पर कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक कटघर को भेज दी है।
थाना कटघर के ग्राम जैतिया सादुल्लापुर निवासी महिला ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी को बताया कि उसकी शादी 21 अप्रैल 2007 को कुंदरकी थाने के बांहपुर गांव निवासी इकरार हुसैन के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने करीब छह लाख रुपये खर्च किए थे। पति के साथ रहने के दौरान उसने एक बेटे को भी जन्म दिया। उसकी उम्र करीब 12 साल है। शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। कई बार वह पंचायत के जरिए वह ससुराल गई। 

लेकिन, कुछ दिन बाद पति का व्यवहार बदल जाता था। इसी बीच एक दिन अकेला पाकर देवर उसके कमरे में आ गया। उसने पति और ससुराल वालों से शिकायत की तो उल्टे उसी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। उसके साथ मारपीट भी की गई। लॉकडाउन से पहले उससे तीन लाख रुपये की मांग की जाने लगी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया। 

एक जून को उसने महिला थाने में प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई। इसी बीच उसे मालूम हुआ कि लॉकडाउन में उसके पति ने युवती से निकाह कर लिया है। 19 जून को उनकी काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग में पति उसे साथ रहने के लिए राजी हो गया। उसने यह बात भी स्वीकार की कि उसने दूसरा निकाह कर लिया है। फिर भी उसके साथ रहने को तैयार थी। लेकिन, लेने ही नहीं आया। उसके छोटे भाई ने फोन किया तो एक अगस्त को बुलाने के बहाने पति घर आ गया। यहां उसने आते ही विवाद करना शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कटघर गजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर मिली है, जांच कराकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराएंगे।

'