Today Breaking News

जानिए किस वजह से उप्र पुलिस थी परेशान, पहनना पड़ गया कच्छा बनियान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, शाहजहांपुर. अभी तक कच्छा बनियान पहनने वाले बदमाशों के बारे में पढ़ा होगा, लेकिन कच्छा बनियान पहनने वाली पुलिस टीम का किस्सा पहली बार सामने आया है। जी हां, शाहजहांपुर की कलान थाने की पुलिस टीम को एक कार्रवाई के लिए कच्छा बनियान पहनना पड़ गया। दसअसल पुलिस को एक ऐसे स्थान पर छापेमारी करने जाना था, जहां न तो वाहन जा सकता है और न ही मौके तक कोई सड़क है। नदी पार करनी थी, लेकिन पुल नहीं था। इसलिए पुलिस टीम ने कच्छा बनियान पहना।

बुधवार रात नदी पार की। इसके बाद हाथों में सरकारी राइफल, रिवाल्वर और वायरलेस लेकर पुलिस टीम गंगा की कटरी में पहुंची, जहां असलहे बनाए जा रहे थे। पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक का नाम श्याम सिंह निवासी उमरपुर और दूसरे का नाम शिवजी निवासी सिऊड़ी है। इनके पास से असलहे बनाने के उपकरण, एक निर्मित रायफल 315 बोर, दो देसी बन्दूक 12 बोर, चार निर्मित तंमचे 315 बोर, एक अद्र्ध निर्मित तमंचा 315 बोर बरामद किया गया है। पकड़े गए लोगों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। यह लोग तीन साल से तमंचे बनाने का काम कर रहे थे।

'