Today Breaking News

69000 शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग डायट में आज से

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. परिषदीय विद्यालयों में 69000 शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग 14 और 15 अक्तूबर को सारनाथ स्थित डायट परिसर में सुबह 9 बजे से होगी। 16 अक्तूबर को नियुक्ति पत्र का वितरण होगा। अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेख के सत्यापन के आठ काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक काउंटर से अभ्यर्थी को गुजरना होगा। अभ्यर्थियों को मूल अभिलेख के साथ छाया प्रति भी लानी है। 

पिछले एक जून को काउंसिलिंग जिस प्रक्रिया से हुई थी। ठीक वैसे काउंसिलिंग की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा।काउंसिलिंग में डायट प्रवक्ताओं के अलावा सभी खंड शिक्षाधिकारियों की और जिला समन्यवकों की ड्यूटी लगाई है। देर शाम डायट प्राचार्य उमेश शुक्ला और बीएसए राकेश सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को काउंसिलिंग के बारे में जानकारी दी। दूसरी ओर अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) रेणुका कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है सभी 75 जिलों में नियुक्ति पत्र प्रभारी मंत्री या जनप्रतिनिधि प्रदान करेंगे। लखनऊ में मुख्यमंत्री भी चुनिंदा अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र देंगे। एनआईसी (नेशनल इनफारमेटिक्स सेंटर) में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कुछ जिलों के अभ्यर्थियों से बात करेंगे। ऐसे अभ्यर्थियों का चयन जिलाधिकारी करेंगे।


 
 '