वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचे सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. जौनपुर के मल्हनी में पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में जनसभा को संबोधित करने के बाद शनिवार की शाम साढे चार बजे सीएम हेलिकाप्टर से वाराणसी पहुंचे। उनका हेलिकाप्टर पुलिस लाइन हेलिपैड पर उतरा तो अधिकारियों और धर्मार्थकार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम का काफिला सर्किट हाउस की ओर रवाना हो गया। सर्किट हाउस पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद जिले के आला अधिकारियों से परिचर्चा कर जिले की विकास योजनाओं की पड़ताल शुरू की।
समीक्षा बैठक अधिकारियों संग शुरू हुई तो एक-एक परियोजना के बारे में प्रगति रिपोर्ट जान और समझकर सीएम ने उसके क्रियान्वयन और समय से पूर्ण करने के बारे में सभी को सचेत भी किया। प्रश्ाासनिक सूत्रों के अनुसार रात में मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ शहर भ्रमण कर विकास की हकीकत भी परखने निकल सकते है। इसलिए जगह जगह तैयारियां भी प्रशासनिक स्तर पर शाम हाेते ही शुरू कर दी गई।
पीएम, सीएम और कैबिनेट मंत्री की फाड़ी तस्वीर
चोलापुर थाना परिसर से चंद कदम दूरी पर बने यात्री प्रतीक्षालय में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व चंदौली सांसद व कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की तस्वीर को शनिवार को अराजक तत्वों ने फाड़ दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शनिवार को चोलापुर थाने में तहरीर दी। मामले में थानाध्यक्ष चोलापुर महेश सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध लोक अधिनियम क्षति निवारण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

