Today Breaking News

सरकार की योजनाओं से ग्राम पंचायतों को जोड़ सुविधाएं विकसित करें: CM योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल लोकार्पण समारोह में ग्राम पंचायतों को नए पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालयों का तोहफा प्रदान किया।

ग्राम पंचायत चुनाव से पूर्व नवरात्रि में सोमवार को मुख्यमंत्री ने जिले में 401 सामुदायिक शौचालयों लोकार्पण एवं 788 का शिलान्यास किया तो दूसरी ओर ग्राम सचिवालय के लिए 056 ग्राम पंचायत भवनों लोकार्पण एवं 428 का शिलान्यास किया।

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पिपराइच ब्लॉक की उनौला दोयम की ग्राम प्रधान सुधा सिंह से संवाद में सीएम ने ग्राम प्रधानों का आह्वान किया कि अपनी ग्राम पंचायतों को सरकार की योजनाओं के साथ जोड़ कर ग्राम पंचायतों को शहरी सुविधाएं दिलाएं। ग्राम जीवन को सुविधाजनक बनाते हुए उनके जीवन स्तर को उठाने में भी सहयोग करें।

मण्डलायुक्त सभागार में मण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर, विधायक संगीता यादव, विधायक विपिन सिंह, विधायक शीतल पाण्डेय, डीएम के विजयेंद्र पांडियन, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर मौजूद रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में बेव लिंक https://webcast.gov.in/up/panchayat/  के जरिए जिले से लाखों की संख्या में लोग जुड़े थे।


अकेले 10 हजार से अधिक लोग विकास खण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा शिक्षकों, सफाई कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा व ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारियों ने स्वयं को लिंक के माध्यम से जोड़ा था।


 
 '