Today Breaking News

Ghazipur: महीनों बाद फिर से गुलजार हुए विद्यालय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना के चलते बंद चल रहे सभी शिक्षा बोर्ड के कक्षा -9 से 12 तक के विद्यालय सात महीने बाद सोमवार से खुल गए और सुचारु रुप से पठन-पाठन शुरू हो गया। इससे फिर से विद्यालयों की रौनक लौट आई। सहपाठी काफी दिन बाद एक दूसरे से मिलकर काफी खुश नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम विद्यालयों में छात्र नहीं आए तो कुछ विद्यालय बंद मिले। अध्यापकों की कम उपस्थिति रही। 

विद्यालयों की व्यवस्था देखने के लिए वाराणसी के संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी और जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने कई विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालयों पर कोविड -19 के निर्देशानुसार तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विद्यालयों के खुलने और वहां व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए नोडल बनाए गए राजकीय और एडेड माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने देर शाम तक जिला विद्यालय निरीक्षक को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। प्रत्येक नोडल अधिकारी को 10 से 14 के बीच मानीटरिग के लिए विद्यालय आवंटित किए गए हैं।


प्रधानाचार्यों द्वारा विद्यालय में छात्रों की उपस्थित को लेकर लचीला रूख अपनाया गया। विद्यालय में प्रवेश करने के लिए एक गेट का उपयोग किया गया। बस से आने वाले छात्रों की बस को सैैनिटाइज कराया गया। एआरटीओ द्वारा इन बसों की फिटनेस जांच की गई। बस में बैठते समय शारीरिक दूरी का पालन कराया गया और विद्यालय पर प्राथमिक उपचार बाक्स रखा गया।


 
 '