Ghazipur: फुटपाथ के दुकानदारों को मिलेगा 10 हजार का लोन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि योजना) के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को राइफल क्लब सभागार में बैठक हुई।
इसमें राम सिंह राही परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि यह केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से नगर के पात्र फुटपाथ दुकानदारों को सरकार द्वारा 10 हजार रुपये ऋण आसान किश्तों पर रोजगार को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। जिलाधिकारी ने इस योजना का लाभ दिलाने के लिए बैठक में उपस्थित सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर पालिका व नगर पंचायत में पंजीकृत सभी पात्र फुटपाथ दुकानदारों को पंजीकरण प्रमाण-पत्र व पहचान पत्र जारी कराया जाये, जिससे अधिक से अधिक पात्र पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ मिल सके। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिशासी अधिकारी अपने नगर निकायों में पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब तक आवेदन कर चुके सभी लाभार्थियों को बैंक समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित बैंक शाखा में ले जा कर लाभांवित करा सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व सुशील लाल, प्रबंध जिला अग्रणी बैंक सूरजकांत, सभी अधिशासी अभियंता, शहर मिशन प्रबंधक हरे राम तिवारी, एनयूएलएम तनवीर आलम व नारायण तिवारी सामुदायिक आयोजक उपस्थित थे।
