Today Breaking News

Ghazipur: खेतों में पराली जलाने पर दर्ज होगा मुकदमा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। इस दौरान पराली न जलाने को लेकर जानकारी दी गई। खंड विकास अधिकारी भदौरा अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि प्रदूषण मुक्ति एवं खेतों की उर्वरक क्षमता बनाए रखने के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है। 
ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानों के माध्यम से जागरुकता फैलाने एवं इसकी जानकारी देने की कवायद की जा रही है। पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। कृषि अधिकारी भदौरा इंद्रेश कुमार वर्मा ने बताया कि कई अत्याधुनिक तकनीकी के उपकरण आ गए हैं, जिससे धान कटने के बाद उसके अवशेष को छोटा कर खेतों में जैविक खाद के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। ग्राम प्रधान हरि सिंह, मुकेश यादव, सत्येंद्र सिंह, कामरान खान, सोनू, संजय यादव, अविनाश यादव आदि थे।
 
 '