Today Breaking News

प्रयागराज में पूर्व विधायक के हिस्ट्रीशीटर भाई रामलोचन यादव के गेस्ट हाउस पर चला बुलडोजर, ध्वस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. जिला प्रशासन, पुलिस और विकास प्राधिकरण की कार्रवाई शहर में लगातार जारी है। सोमवार को धूमनगंज थाना क्षेत्र के कन्हईपुर में पूर्व विधायक विजमा यादव के भाई रामलोचन यादव का गेस्ट हाउस पीडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया। दिन में करीब 11:30 बजे शुरू हुई कार्रवाई दोपहर करीब ढाई बजे तक चली। अधिकारियों का कहना है कि 1500 वर्ग मीटर में गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया था।

गेस्ट हाउस के साथ ही शादी विवाह के लिए लॉन की भी बुकिंग कराई जाती थी। गेस्ट हाउस का नक्शा पास नहीं कराया गया था। इस संदर्भ में पूर्व में गेस्ट हाउस के मालिक को नोटिस भी दी जा चुकी थी। गेस्ट हाउस को ध्वस्त करने के बाद विकास प्राधिकरण की टीम कनईपुर में ही रामलोचन यादव के मकान को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू करेगी। कार्रवाई के दौरान भारी फोर्स की तैनाती की गई थी। पुलिस का कहना है कि गेस्ट हाउस में करीब एक साल से ताला बंद था। पूर्व विधायक के भाई रामलोचन यादव को धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया गया है।


 
 '