गाजीपुर: पूर्व एमएलसी व बिरहा सम्राट काशीनाथ यादव का मनाया गया 62वां जन्मदिन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व एमएलसी व बिरहा सम्राट काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन काशीनाथ यादव का 62वां जन्मदिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंधक संजय यादव ने काशीनाथ यादव को तिलक लगाया इसके बाद केक काटकर आये हुए अतिथियों का मुंह मीठा कराया गया।
जहुराबाद विधानसभा के सपा अध्यक्ष जयहिंद पहलवान के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हे जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर काशीनाथ यादव ने कहा कि संगठन के बल पर ही सपा परचम 2022 में फहरायेगी। इसलिए सभी कार्यकर्ता आपस में आपसी भेदभाव को भूलकर पार्टी को मजबूत करें।