Today Breaking News

Ghazipur: लोडेड ट्रक और बाइक में आमने-सामने टक्कर, दो घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर, ताडीघाट-बारा मार्ग स्थित यूनियन बैंक के पास रविवार की देर रात लोडेड ट्रक और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।

गहमर अईठी-गोईठी दलित बस्ती के उपेंद्र राम (25) व रामू राजभर (22) भदौरा की ओर जा रहे थे और ट्रक उधर से आ रहा था। इसी बीच बाइक सीधे ट्रक से जा भिड़ी। बाइक की गति इतनी तेज थी कि बाइक ट्रक के अंदर चली गई। दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत मे लेकर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदौरा पहुंचाया। जहां प्रथम उपचार के बाद सर में गंभीर चोट के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

 
 '