Today Breaking News

Ghazipur: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी परिवार के गजल होटल को गिराने के लिए नोटिस चस्पा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मऊ जिले के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी, बेटे अब्बास व उमर अंसारी के नाम से संचालित गजल होटल पर प्रशासन ने शनिवार को नोटिस चस्पा कर दिया। इसमें साफ है कि आदेश जारी होने के सात दिनों के अंदर अवैध निर्माण को गिरा दें, वर्ना प्रशासन द्वारा गिराया जाएगा तो उसका खर्च भी वसूल किया जाएगा। नोटिस में क्या-क्या गिरेगा, यह भी दिया हुआ है।

नगर के महुआबाग स्थित गजल होटल के ऊपरी तल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाएगा, जबकि भूतल के कुछ हिस्से को तोड़ा जाएगा। एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास ही नोटिस चस्पा किया गया है। इसमें लिखा है कि महुआबाग में बने इस भवन में एचडीएफसी बैंक, एटीएम, स्टोर तथा प्रथम तल पर रेस्टोरेंट के स्थान पर निर्मित कमरे हैं। इसे लेकर बीते 16 सितंबर को सुनवाई के दौरान पूछा गया था कि क्यों न इस निर्माण को गिरा दिया जाए। कोई माकूल जवाब नहीं मिलने पर गुरुवार की शाम एसडीएम कोर्ट ने इसे गिराने का आदेश जारी किया।



नोटिस में भूतल पर बनाए गए कटरे का जिक्र नहीं है। ऐसे में सभी दुकानदारों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि इसकी जमीन के खरीद-फरोख्त में अनियमितता मिलने पर मुख्तार की पत्नी व दोनों बेटों सहित 12 के खिलाफ एफआइआर दर्ज है। वहीं पत्नी के खिलाफ दूसरे मामले में गैंगस्टर कोर्ट द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी के बाद भी हाजिर व गिरफ्तारी नहीं होने पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।

'