Ghazipur: अब पैसेंजर ट्रेनों के संचालन मांग जोर-शोर से उठी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां कोरोना संक्रमण में रेलवे ने स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। इसके बाद पैसेंजर ट्रेनों को भी चलाने की मांग उठने लगी है। डीडीयू-पटना रेल खंड पर पटना-डीडीयू व पटना-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन को लोकल यात्रियों ने महत्वपूर्ण बताया है। इन ट्रेनों के अभाव में लोगों का धन व समय दोनों बर्बाद हो रहा है।
स्थानीय रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली एक्सप्रेस वे सुपरफास्ट के अलावा पैसेंजर ट्रेनें भी चलती थीं। कोरोना संक्रमण के दौरान लाकडाउन लगा तो सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। एक जून से लंबी दूरी की तीन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। उसके बाद जनता की मांग पर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट, कुर्ला-पटना, फरक्का एस्क्सप्रेस स्पेशल चलाई गई। अब पैसेंजर ट्रेनों के संचालन मांग जोर-शोर से उठी है। क्षेत्र के अजय कुमार, रमेश, परवेज आदि ने कहा कि सड़क मार्ग से सफर करना रेल यात्रियों की जेब पर भारी पड़ रही है। पैसेंजर ट्रेन चलाई जाए तो वाराणसी डीडीयू, दिलदारनगर, भदौरा, गहमर बक्सर का सफर जेब पर भारी नहीं पड़ेगा।