Today Breaking News

राजेश कुमार पांडेय बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के नए डीआरएम, बोले- यात्री सुविधाओ को बढ़ाना प्राथमिकता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली। गोरखपुर मंडल के मुख्य सिग्नल इंजीनियर राजेश कुमार पांडेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नए डीआरएम बनाए गए हैं। डीआरएम पंकज सक्सेना का स्थानांतरण दिल्ली रेलवे बोर्ड में हो गया है। नवागत डीआरएम राजेश पांडेय पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के समस्तीपुर मंडल में अपर मंडल रेल प्रबंधक रह चुके हैं। इसके अलावा एक महीने तक वाराणसी में डीआरएम के पदभार को संभाला।

नवागत डीआरएम ने दूरभाष पर बताया कि यात्री सुविधाओ को बढ़ाना प्राथमिकता में होगी। यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मंडल के विभिन्न स्टेशनों का और विकास किया जाएगा। अधिकारियों व कर्मचारियों से बैठक कर कार्यों की समीक्षा रोजाना होगी। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उधर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में डीआरएम रहते हुए पंकज सक्सेना ने कई महत्वपूर्ण कार्य किया। ट्रेनों के परिचालन से लेकर यात्री सुविधाओ पर विशेष ध्यान रहा। जंक्शन को साफ सुथरा रखने के लिए वे हमेशा संकल्पित रहें।

 
 '