Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर जिले में 15 अक्टूबर से होगी धान खरीद - डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. निर्धारित समय से पहले 15 अक्टूबर से ही किसानों का धान खरीदने का शासनादेश मिलने के बाद संबंधित विभाग तैयारी में जुट गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने सोमवार को राइफल क्लब में बैठक की और समय से तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। जिले में फिलहाल कुल 82 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। 

शासन ने जिले के किसानों से दो लाख एमटी धान खरीदने का लक्ष्य दिया है। पहले एक नवंबर से धान खरीद शुरू होती थी लेकिन इस बार सरकार ने किसानों की सहुलियत के बाद 15 दिन पहले ही क्रय केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने सभी क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 15 अक्टूबर से पूर्व ही क्रय केंद्रो पर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाएं, जिससे किसानों को केंद्रों पर धान लाने के पश्चात कोई परेशानी न हो। धान क्रय में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित क्रय एजेंसियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में सभी उपजिलाधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी थे।

 
 '