Today Breaking News

Ghazipur: अवैध है मुख्तार अंसारी के करीबी मो. आजम का शम्मे हुसैनी अस्पताल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हमीद सेतु के पास गंगा के किनारे मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के आपराधिक गैंग आइएस-191 के अति करीबी मो. आजम द्वारा बनाया गया शम्मे हुसैनी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर पूरी तरह से अवैध है। इसके निर्माण में मानकों की घोर अनदेखी की गई है। इसमें न सिर्फ अस्पताल का निर्माण किया गया है, बल्कि रेस्टोरेंट, ट्रैक्टर की एजेंसी आदि भी है। अब जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल संचालक को इस गिरवाने का नोटिस जारी किए जाने के बाद संबंधितों में खलबली मची हुई है।

एनजीटी के गाइड लाइन के अनुसार नदी किनारे 200 मीटर अंदर कोई निर्माण नहीं हो सकता। गाजीपुर के मास्टर प्लान के अनुसार जिस जमीन पर यह अस्पताल बना है उसका कामर्शियल प्रयोग भी नहीं हो सकता है। इतना सबकुछ होने के बावजूद बड़ी लागत से इतना भारी भरकम अस्पताल खड़ा कर दिया गया। इतना ही नहीं, अस्पताल के ठीक ऊपर एक लाख 32 बोल्ट का तार भी गुजरता है। अभी भी निर्माण चल रहा है। इसे लेकर आवाज तो उठती रही, लेकिन पूर्व की सरकार में अच्छी पकड़ होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। अब शासन के निर्देश पर मुख्तार के करीबियों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू हुई तो इसकी जद में यह अस्पताल भी आ गया। सदर एसडीएम प्रभास की कोर्ट ने शम्मे हुसैनी अस्पताल को भी गिरवाने का नोटिस जारी किया है

 
 '