Today Breaking News

Ghazipur: पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव द्वारा आत्मदाह की सूचना पर हरकत में आई कई थानो की फोर्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद क्षेत्र पंचायत की बैठक न टालने पर ब्लाक परिसर में पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव द्वारा आत्मदाह की सूचना पर गुरुवार को जिला प्रशासन हरकत में आ गया। ब्लाक खुलते ही परिसर में कई थानों की फोर्स तैनात कर उसे छावनी में तब्दील कर दिया गया। दोपहर में पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव परिसर में धरने पर बैठ गईं। डीडीओ ने समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया। उधर, गहमागहमी के बीच बैठक शुरू हुई। विकास कार्यों के लिए 2.33 करोड़ रुपये का बजट अनुमोदित हुआ। कई ग्राम प्रधानों ने समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। कई थानों की फोर्स तैनात रही।

क्षेत्र पंचायत की बैठक न टालने पर ब्लाक परिसर में पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव द्वारा आत्मदाह किए जाने का पोस्ट सोशल मीडिया पर बुधवार की रात डालने के बाद प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया। पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव ने आरोप लगाया कि बीडीओ व प्रमुख ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए मात्र 24 घंटे की सूचना पर बैठक बुलाई है जो पूरी तरह असंवैधानिक है। कहा कि 15 दिनों की लिखित सूचना एवं पिछली कार्रवाई की प्रतिलिपि सभी सदस्यों को प्राप्त कराकर बैठक बुलाना चाहिए। इस बैठक को स्थगित कर आगे बुलाई जाए। पूरे मामले पर नजर रखने के लिए एसडीएम राजेश गुप्ता, कोतवाल अशेषनाथ सिंह, थाना प्रभारी भांवरकोल आदि थे।


'