Ghazipur: प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला सहायक अध्यापकों को आज वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सहायक शिक्षकों के 69 हजार रिक्त पदों के सापेक्ष प्रथम चरण में एक हजार 24 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दो दिवसीय काउंसिलिंग बृहस्पतिवार को छावनी लाइन स्थित बालेश्वर आईटीआई में संपन्न हो गई। काउंसिलिंग में कुल 980 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जबकि 44 अभ्यर्थी अनुुुुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों को नियुुक्ति पत्र शुुुक्रवार को दिन में एक बजे से वितरित किया जाएगा। नियुक्ति पत्र जिले के चार स्थानों से वितरित किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला जिला पंचायत के सभागार में अभ्यर्थियों को नियुुक्ति पत्र वितरित करेेंगे। यहां गाजीपुर, आगरा, बाराबंकी, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर नगर, मेरठ, शाहजहांपुर, भदोही, कौशांबी, प्रतापगढ़, लखनऊ, गोंडा, फतेहपुर, गोरखपुर, बलरामपुर, संत कबीरनगर एवं अयोध्या कुुल 19 जिलों के 100 अभ्यर्थियों को नियुुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। इसके अलावा गाजीपुर के 339 अभ्यर्थियों को पीजी कालेेेज से नियुुक्ति पत्र वितरित होगा।
बीआरसी मुहम्मदाबाद सें 213 लोगों को पत्र दिया जाएगा। यहां पर मऊ, आजमगढ़, बलिया, देवरिया जिले के अभ्यर्थी उपस्थित होंगे। जबकि टाउन नेशनल इंटर कालेज सैदपुर से 372 लोगों को नियुक्ति पत्र मिलेेेेगा। यहां वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर और प्रयागराज जिले के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण स्थल का निर्धारण अभ्यर्थियों की ओर से भर्ती परीक्षा-2019 में आवेदित जिले के आधार पर किया गया है।