Today Breaking News

छात्रवृत्ति के लिए आवदेन किए हैं तो जानें कब खाते में आएंगे स्कॉलरशिप के रुपए

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. समाज कल्याण विभाग से अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को  चालू शैक्षिक सत्र में छात्रवृत्ति औरर फीस भरपाई की धनराशि उनके बैंक खातों में अगले साल मार्च के महीने में भेजी जाएगी। पिछले वर्षो तक यह धनराशि इन आवेदनकर्ता छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 2 अक्तूबर और 26 जनवरी को भेजी जाती रही है मगर इस बार कोरोना संकट और आवेदन के साथ आधार की अनिवार्यता के चलते यह विलम्ब हो रहा है।

पिछड़ा वर्ग और अलपसंख्यक कल्याण विभाग के छात्र-छात्राओं को भी अगले साल मार्च के महीने में ही छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। विभाग के सूत्रों के अनुसार अभी आवेदन करने की समय सीमा 5 नवम्बर तय की गयी है मगर यह समय सीमा अब बढ़ाकर दिसम्बर तक की जाएगी ताकि आवेदनकर्ता छात्र-छात्राओं को आवेदन करने के लिए और समय मिल सके। इस बीच शासन के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित करने वाले शिक्षण संस्थाओं की आकस्मिक जांच भी की जा रही है। 


अल्पंसख्यक कल्याण निदेशक की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी में समाज कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारी शामिल हैं। यह जांच कमेटी बीटीसी और बीएड पाठ्यक्रम संचालित करने वाले शिक्षण संस्थानों पर ज्यादा गौर कर रही है। बताते चलें कि पिछले दिनों वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ समाज कल्याण, अल्पंसख्यक कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की योजनाओं के बजट के जारी किये जाने पर कई दौर की बैठकें हुईं।


इन बैठकों में यह तथ्य सामने आया कि कुछ शिक्षण संस्थान छात्र-छात्राओं के फर्जी आंकड़े पेश कर छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की राशि हड़प रहे हैं। इसलिए शासन के निर्देश पर ऐसे शिक्षण संस्थानों की औचक जांच का निर्णय लिया गया। अब तक राज्य के कई जिलों में ऐसे संस्थानों की औचक जांच हो चुकी है। अगले सप्ताह जांच कमेटी शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

'