Today Breaking News

मुख्तार अंसारी की फिर बढ़ी मुश्किलें, 22 को आजमगढ़ के गैंगस्टर कोर्ट में तलब

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर लगातार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मुख्तार और उनके गुर्गों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चल रही है। तरवां क्षेत्र में ठेकेदारी के विवाद को लेकर लगभग छह वर्ष पूर्व मजदूर की हत्या के मुकदमे में कोर्ट ने बाहुबली विधायक 22 अक्टूबर को गैंगस्टर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

तरंवा थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में वर्ष 2014 के फरवरी माह में ठेकेदारी के वर्चस्व के विवाद को लेकर बिहार के एक मजदूर की हत्या कर दी गई थी। जिसमें मुख्तार समेत 15 लोगों पर कोर्ट ने आरोप पत्र तय किया था। तरवां इंस्पेक्टर स्वतंत्र देव ने मजदूर हत्याकांड के मुकदमे में चार दिन पूर्व  मुख्तार अंसारी समेत आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी। इस मुकदमे में कोर्ट ने मुख्तार के खिलाफ वारंट जारी करते हुए 22 अक्टूबर को गैंगस्टर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। वर्तमान में बाहुबली विधायक पंजाब के रोपण जिला कारागार में निरुद्ध हैं। इसलिए कोर्ट ने आदेश की एक प्रति संबंधित जेल अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को भी भेज दिया है।


'