Today Breaking News

Ghazipur: वकील उतरे सड़क पर, गरमाया एसडीएम प्रभास कुमार व अधिवक्ताओं का मामला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सदर एसडीएम प्रभास कुमार और अधिवक्ताओं के बीच उपजा विवाद मंगलवार को भी नहीं सुलझा। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सभी अदालतों का बहिष्कार किया और कामकाज ठप रखा। जुलूस निकालकर एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस मामले में अभी तक जिला प्रशासन ने भी कोई पहल नहीं की है। इससे मामला बिगड़ता ही जा रहा है। बैठक कर आगे आंदोलन और तेज करने की रणनीति बनाई गई और एसडीएम के निलंबन की मांग की। 

एसडीएम द्वारा सिविल बार के वरिष्ठ अधिवक्ता को जेल भेजने से साथियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को सिविल बार, कलेक्ट्रेट बार व सेंट्रल बार की संयुक्त रूप से बनी संघर्ष समिति की बैठक हुई। इसके बाद जुलूस निकाल कर कचहरी परिसर का भ्रमण किया गया। इस दौरान एसडीएम के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे। जुलूस एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचा और वहां प्रदर्शन किया गया। कुछ देर बाद अधिवक्ता सिविल बार लौट आए और फिर एक बैठक की। इसमें कई मांगे रखी गईं। 

मसलन.गैर कानूनी ढंग से अधिवक्ता रघुपति यादव के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, उसे वापस लिया जाए और छोड़ा जाए। सदर एसडीएम का निलंबन किया जाए और इस पूरे मामले की जांच न्यायिक अधिकारी से कराई जाए। इसमें कलेक्ट्रेट बार की ओर से पूर्व अध्यक्ष कैलाश सिंह यादव व विरेंद्र कुमार चौबे, सर्वेश प्रताप सिंह, पूर्व महासचिव सुशील कुमार दुबे, अभय यादव, प‌रू्व महासचिव शशिकांत यादव, धनंजय पांडेय व कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय को अधिकृत किया गया है जो सिविल बार के साथ मिलकर संघर्ष करने की रणनीति बनाएंगे और उनका सहयोग करेंगे। बैठक में सिविल बार, कलेक्ट्रेट बार व सेंट्रल बार के अधिवक्ता रहे।

'