Ghazipur: पुलिस अधीक्षक ने 2 इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर, 2 महिला सहित 5 कांस्टेबलों को किया इधर से उधर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार को दो इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, दो महिला सहित पांच कांस्टेबलों को इधर से उधर कर दिया। विवेचना सेल में तैनात इंस्पेक्टर सलिल स्वरूप आदर्श को शहर कोतवाली में अतिरिक्त प्रभारी (अपराध) बनाया गया है।
मीडिया सेल इंचार्ज सुनील कुमार सिंह को मुहम्मदाबाद कोतवाली का अतिरिक्त प्रभारी (अपराध) बनाया है। सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह यादव को शहर कोतवाली में एसएसआइ व यहां के एसएसआइ उदयशंकर मित्र को मुहम्मदाबाद कोतवाली में एसएसआइ बनाया गया है।
