सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा करने पर मुलायम सिंह यादव गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. सेना भर्ती में अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी रिटायर्ड फौजी मुलायम सिंह यादव को एसटीएफ ने शुक्रवार शाम प्रयागराज के कंपनी बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और फर्जीवाड़े की एफ आई आर दर्ज थी। इस प्रकरण में एसटीएफ दो फौजियों समेत 4 को पहले ही जेल भेज चुकी है।
कौशांबी कराने वाला मुलायम सिंह यादव ट्रेनिंग हुई थी इसके बाद हुआ पंजाब में नियुक्ति पाकर नौकरी करने लगा इस बीच एक भर्ती में वह कुछ भर्ती माफियाओं के साथ मिलकर सेटिंग कर आने लगा उसने अपने भांजे प्रदीप टीवी फर्जीवाड़ा करके नियुक्ति कराई थी इस काम में लखनऊ के एक डॉक्टर से भी उसकी सेटिंग थी जिसकी मदद से वह मेडिकल पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से लाखों रुपए वसूल तथा पकड़े जाने पर मुलायम सिंह यादव ने बताया कि अप्रैल 2020 में वह रिटायर हुआ है।
गौरतलब है कि 20 जनवरी 2020 को मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम को साथ लेकर सिविल लाइंस में एसटीएफ ने सीओडी छिवकी में फायर इंजन ड्राइवर प्रदीप सिंह यादव, 6 महार रेजीमेंट में नायक के पद पर तैनात संजय पांडेय, मनीष यादव और त्रिपतिनाथ सरोज को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, तमाम अभिलेखों के 229 स्क्रीन शाट, आठ मोबाइल तथा पौने तीन लाख रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला था कि गिरोह का सरगना कौशाम्बी के सैनी का रहने वाला अजय यादव उर्फ मुलायम सिंह यादव है, जो जोधपुर में सेना में तैनात है। मुलायम ही लखनऊ, वाराणसी, मेरठ तथा अन्य इलाकों में होने वाली भर्तियों में अभ्यर्थियों से पैसे लेकर काम कराते थे।