शबाना आजमी के अनुरोध पर रेखा ने कैफी आजमी के गांव में बनवाया बैडमिंटन कोर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़। मशहूर शायर व फिल्म गीतकार कैफी आजमी के गांव में बैडमिंटन खिलाडिय़ों की नई पौध तैयार हो रही है। मशहूर अदाकारा व पूर्व राज्यसभा सदस्य रेखा गणेशन ने बैडमिंटन हाल के लिए अपने निधि से बजट दिया था। वर्ष 2018 में पड़ी नींव अब आकार ले चुकी है, जहां राष्ट्रीय स्तर के कोच नीरज गोंड 12 से 18 वर्ष तक के 42 बच्चों में छिपी मेधा को तराश रहे हैं।
कैफी साहब के बाद उनकी बेटी व पूर्व राज्यसभा सदस्य शबाना आजमी ने मेजवां की पहचान पूरे देश में बरकरार रखी। वर्ष 2018 में शबाना की पहल पर रेखा गणेशन ने सांसद निधि से बैडमिंटन हाल के निर्माण को 31,77,789 रुपये की मंजूरी दी थी। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईएस) ने पहले 23,83, 342 रुपये फिर 7,94,443 रुपये से बैडमिंटन हाल का निर्माण पूरा कराया। शेष कार्य शबाना की मेजवा वेलफेयर सोसायटी ने कराकर मई से प्रशिक्षण शुरू कराया।
क्रंक्रीट की जगह 16 लाख से बना वूडेन कोर्ट
बैडमिंटन हाल, चहारदीवारी और महिला व पुरुष खिलाडिय़ों के लिए अलग-अलग चेजिंग रूम बना है। एक सुरक्षा कक्ष का भी निर्माण कराया गया है। बैडमिंटन हाल में मेजवा वेलफेयर सोसायटी ने लगभग 16 लाख रुपये से कंक्रीट की जगह वूडेन कोर्ट बनवाया है।
सुबह छह से आठ बजे और दोपहर 12 बजे से दो बजे तक प्रशिक्षण
बैडमिंटन की उभरती प्रतिभाओं को निखारने के लिए सुबह छह से आठ बजे और दोहपर 12 से दो बजे तक प्रशिक्षण दिया जाता है। फिलहाल मेजवा के बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। भविष्य में दूसरे गांव के बच्चे भी निश्शुल्क लेंगे।
शबाना आजमी की पहल पर मेजवा वेलफेसर सोसायटी की तरफ से गांव के बच्चों को बैडमिंटन का प्रशिक्षण देने मिला तो हमने सहर्ष स्वीकार कर लिया। बच्चों को बैटमिंटन की महारत दिलवाना ही अंतिम लक्ष्य है।-नीरज गोंड, राष्ट्रीय स्तर के कोच।
रेखा की निधि से बने बैडमिंटन कोर्ट में प्रशिक्षण शुरू हो गया है। शबाना आजमी हमेशा कोच से फीडबैक लेतीं रहती हैं। बच्चों के प्रशिक्षण से लेकर कोच की सारी व्यवस्था मेजवा वेलफेयर सोसायटी करती है।-आशुतोष त्रिपाठी, डिप्टी मैनेजर, मेजवा वेलफेसर सोसायटी।
