Today Breaking News

लोहिया होते तो आज गैर-भाजपावाद मुहिम चलाते : शिवपाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)  प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राम मनोहर लोहिया ने जिन कारणों से गैर-कांग्रेसवाद का नारा दिया था, वे कारण आज और भी अधिक त्रासद व भयावह रूप में विद्यमान हैं। फर्क इतना है कि उस समय कांग्रेस सत्तासीन थी, इस समय भाजपा है । लोहिया होते तो आज गैर-भाजपावाद मुहिम चलाते। अब यह मुहिम लोहिया से प्रेरणा लेकर प्रसपा चलाएगी । 

निजीकरण और उन सभी कार्यों का विरोध करेगी जो आम जन के समावेशी हितों के प्रतिकूल हैं। शिवपाल ने सोमवार को राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर कहा कि सरकार की एकांगी निजीकरण लोहिया व गांधी की सोच के विरुद्ध है। इससे आर्थिक विषमता व बेरोजगारी बढ़ेगी। बौद्धिक सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र द्वारा संपादित लोहिया जन विमर्श का विमोचन करते हुए श्री यादव ने कहा कि लोहिया ने चीन के विरुद्ध तिब्बत का साथ दिया। पूर्व मंत्री शारदाप्रताप शुक्ला ने लोहिया के हिंदी आंदोलन व विकेंद्रीकरण के पक्ष में आवाज उठाया। पूर्व मंत्री शादाब फातिमा ने कहा कि लोहिया व गांधी का राष्ट्रवाद असली राष्ट्रवाद है, भाजपा राष्ट्रवाद के नाम पर साम्प्रदायिकता को बढ़ा रही है। दीपक मिश्र ने कहा कि  बौद्धिक सभा लोहिया पर पूरे भारत में 53 कार्यशालाओं का आयोजन करेगी।


 
 '