सिलेंडर फटने से लाखों की संपत्ति राख
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के सारंगतालाब क्षेत्र की अनुपम नगर कालोनी (लक्ष्मी मंदिर) में रामदेव सोनकर के घर गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई और सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेट की टीम ने लगभग आधा घंटा मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
रामदेव सोनकर सब्जी के विक्रेता हैं। वह अनुपम नगर कालोनी में बबलू मौर्या के मकान में किरायेदार हैं। सुबह रामदेव की पुत्री ने चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाया, तभी लीकेज के कारण सिलिंडर में आग लग गई। वह निकलकर वहां से भागकर घरवालों को जानकारी देती, जब तक सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया और आग लग गई। घर के दो दरवाजे पूरी तरह जल गए। घर में रखे 20 हजार रुपये, बेड, कुर्सी, एक मोबाइल फोन, चार बिजली मीटर सहित लगभग एक लाख 90 हजार रुपये का सामान जल गया। रामदेव सोनकर ने बताया कि रविवार शाम को सारनाथ गैस एजेंसी के गोदाम से सिलेंडर लेकर आया था।
उधर, सारनाथ गैस एजेंसी के मैनेजर अनूप गुप्ता ने बताया कि सिलेंडर से आग लगने में मुआवजे का प्रावधान है। एजेंसी की टीम ने घटनास्थल की फोटो ली व जांच कर रिपोर्ट इंडियन ऑयल के उच्चाधिकारियों को भेज दी है।