Today Breaking News

बेटे ने काटा अपना गला और मां की कट गई सांसों की डोर, बड़ी ही दर्दनाक है इस वारदात की कहानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बागपत. मां तो ममता की देवी है। वह भला अपने बेटे का दर्द कैसे सह सकती है। कुछ ऐसा ही वाक्या उस वक्त देखने को मिला जब ससुरालियों के उत्पीडऩ से आहत युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन रेत ली। गला काफी कटने पर उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का पता चलते ही मां को ऐसा सदमा लगा कि उनकी मौत हो गई।

कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी 27 वर्षीय अनुज की शादी नवंबर 2014 में गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र की युवती से हुई थी। अनुज और पत्नी का विवाद चल रहा है। पत्नी मायके में रह रही है। दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा भी दर्ज कराया हुआ है। आरोप है कि ससुराली अनुज के साथ मारपीट कर चुके हैं लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बावजूद इसके अनुज पत्नी को वापस लाना चाहता है। स्वजन ने बताया कि अनुज सोमवार को पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचा और मां की बीमारी का हवाला दिया लेकिन पत्नी ने साथ आने से मना कर दिया।


आहत होकर युवक ने गला काटा

ससुरालियों ने बदसलूकी करते हुए अनुज को लौटा दिया। इससे आहत अनुज ने दोपहर में अपने घर में ही ब्लेड से अपनी गर्दन रेत ली। स्वजन पहले सीएचसी ले गए जहां से मेरठ रेफर कर दिया गया। बेटे की इस हालत का पता चलते ही उसकी मां सुमन देवी की सदमे में मौत हो गई। वह दो सप्ताह से लकवा से ग्रस्त थीं। उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


मैं मरना चाहता हूं...

लहूलुहान हालत में अनुज ने कहा कि वह अपने ससुरालियों की हरकतों से बहुत परेशान हो चुका है। अब वह मरना चाहता है। उसने अपना इलाज कराने से मना कर दिया था। मशक्कत के बाद उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया।


सास का फोड़ दिया था सिर

अनुज की बहन अंजू ने बताया कि भाभी स्वजन से अलग रहने का भाई अनुज पर दबाव बनाती थी। इसी को लेकर हुए विवाद में भाभी ने मां का सिर फोड़ दिया था और मायके चली गई थी।

 
 '