बेवफा हुई माशूका तो फौजी अफसर ने प्रेमिका को तोहफे में दिया घर छीना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. लाकडाउन में प्रेमिका ने डॉक्टर से इश्क कर लिया तो नाराज लेफ्टिनेंट कर्नल ने सेटेलाइट रोड पर दिया प्यार का तोहफा (घर) वापस ले लिया। इसकी शिकायत फौजी अफसर ने सहारनपुर कोर्ट में की है। कोर्ट ने युवती को नोटिस जारी किया है। थाना दिवस पर बारादरी पहुंची युवती ने मामले में समझौता कराने की मांग की, हालांकि बात नहीं बनी। सहारनपुर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल का आरोप है कि बदायूं की रहने वाली युवती ने प्यार के झांसे में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की। पहले वह जाट रेजीमेंट सेंटर में तैनात थे। इसी दौरान उनकी युवती से मुलाकात हुई थी। मुलाकातों का दौर बढ़ा तो दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
फौजी अफसर ने प्यार में प्रेमिका को सेटेलाइट के पास एक घर खरीदकर गिफ्ट कर दिया। इसी बीच लेफ्टिनेंट कर्नल का तबादला सहारनपुर भर्ती बोर्ड में हो गया। हालांकि वह यहां आते जाते रहते थे। कोरोना और लाकडाउन में 11 माह तक किसी कारण वश वह बरेली नहीं आ सके। इसी दौरान युवती के संबंध एक डॉक्टर से बन गए। युवती के लिए जो मकान लेफ्टिनेंट कर्नल ने लेकर दिया था। उसी के पास में लेफ्टिनेंट कर्नल के दोस्त रहते हैं। दोस्त ने कर्नल को उनकी माशूका के किस्से बताये तो उनके पांव तले की जमीन खिसक गई। डॉक्टर को लेकर युवती और लेफ्टिनेंट के बीच फोन पर काफी हॉट टॉक हुई। विवाद बढ़ने लगा। इससे नाराज होकर लेफ्टिनेंट कर्नल ने युवती से मकान छीन लिया।
रोती हुई थाने से निकली युवती
लेफ्टिनेंट कर्नल ने युवती के खिलाफ सहारनपुर न्यायालय में वाद दायर कर दिया। सहारनपुर न्यायालय से जब युवती के पास नोटिस पहुंचा तब वह परेशान हो गई। शनिवार को समाधान दिवस में युवती बारादरी थाने पहुंची और खुद को बेकसूर बताते हुए इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों से लेफ्टिनेंट कर्नल से समझौता कराने को कहा। पुलिसकर्मियों ने सैन्य अधिकारी से बात की, लेकिन उन्होंने युवती से संबंध रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती रोती हुई थाने से चली गई।