Today Breaking News

वाराणसी में काली फिल्म पर पुलिस सख्त, चेकिंग के दौरान 172 वाहनों पर कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बनारस शहर में वाहनों पर लगी काली फिल्म पर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। यातायात पुलिस प्रभारी द्वारा शहर में जगह-जगह नाके लगाकर काली फिल्म लगे वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि शहर से जल्द ही काली फिल्म लगे वाहनों की संख्या न के बराबर होगी। एक नवंबर से शुरू यातायात माह को लेकर अब तक 1800 वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

जिले की पुलिस ने यातायात माह के दौरान उन वाहन चालकों पर नकेल कसनी शुरू की है, जो बार-बार नियमों को धता बताकर अपनी मनमानी करते हैं। एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने पिछले दिनों एक मुहिम के तहत ऐसे वाहन चालकों को समझाने का काम किया था, मगर अब उन द्वारा ऐसे वाहन चालकों की खबर ली जा रही है। शहर में अब जल्द ही काली फिल्म लगे वाहनों की संख्या कम हो जाएगी, क्योंकि जो भी वाहन चालक काली फिल्म लगाए मिलता है, उसकी फिल्म उतरा दी जाती है। इसके तहत सोमवार को 172 चारपहिया वाहनों की काली फिल्म उतरवाई गई। शिवपुर, कैंट स्टेशन समेत विभिन्न जगहों पर पुलिस ने इसको लेकर अभियान चलाया। इसके अलावा बिना हेलमेट लगाकर चल रहे व बिना नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों पर भी जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है। करीब चार सौ दोपहिया वाहन चालकों के भी सोमवार को चालान काटे गए। इसके अलावा ऑटो चालकों पर भी पुलिस द्वारा लगाम कसी जा रही है। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि शहर में केवल उन्हीं ऑटो को चलने दिया जाएगा, जिनके कागजात पूरे होंगे। पुलिस द्वारा शहर में जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों के कागजात चेक किए जा रहे हैं। 


अब तक करीब 1800 वाहनों की काली फिल्म उतरवाई जा चुकी है

यातायात माह के दौरान काली फिल्म लगाकर चल रहे चार पहिया वाहनों पर पुलिस सख्त है। अब तक करीब 1800 वाहनों की काली फिल्म उतरवाई जा चुकी है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है।- श्रवण कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक 

'