Today Breaking News

Ghazipur: मिशन शक्ति नारी सुरक्षा सम्मान के तहत यातायात जागरूकता गोष्ठी सम्पन्न

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मिशन शक्ति नारी सुरक्षा-नारी सम्‍मान के तहत सोमवार को महिला पीजी कालेज गोराबाजार ग़ाज़ीपुर में पुलिस विभाग द्वारा गोष्‍ठी तथा यातायात जागरूकता का अयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्राओ को महिला सुरक्षा के तहत कई तरह के टिप्‍स दिये गये। 

छात्राओ को नारी सुरक्षा संबंधित 1090 वोमेन पॉवन हेल्‍पलाइन यूपी 112, 181 इत्‍यादि के बारे में जानकारी दी गयी। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने छात्राओ को यातायात के बारे में जानकारी दिये। जिसमें वाहन चलाते समय नियम, चिह्नो व संकेतो का प्रयोग करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्‍य लगाये, वाहन चलाते समय दस मीटर की दूरी बनाये, गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस का होनो जरूरी है, पुल व मोड़ पर वाहन को ओवरटेक न करें, सावधानी से सड़क पार करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न चलें आदि की जानकारी दी गयी। 


कार्यक्रम में हेलमेंट राघवेंद्र कुमार द्वारा 50 छात्रो को निशुल्‍क हेलमेट व पांच-पांच लाख का बीमा इश्‍योंरेंस पॉलिसी वि‍तरित किया गया। हेलमेट वितरित छात्राओ के बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी अवस्‍थी चावला, प्रभारी कोतवाल आदर्श कुमार, यातायात प्रभारी प्रवीण यादव शामिल थे।


'