Today Breaking News

पूर्वांचल विश्वविद्यालय : बैक पेपर व अंक सुधार परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन आज से, समय सारिणी जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने सत्र 2020 स्नातक-स्नातकोत्तर द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए बैक पेपर व अंक सुधार परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी गई। 24 नवंबर से 10 दिसंबर के मध्य फार्म भरे जाएंगे।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक बीए, बीएससी, बीकाम, बीएससी एजी व स्नातकोत्तर एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी एजी द्वितीय, तृतीय वर्ष की छात्र-छात्राएं अंक सुधार एवं बैक पेपर की परीक्षा के लिए 24 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्डकापी जमा करते वक्त छात्रों को मुख्य परीक्षा का अंकपत्र लगाना अनिवार्य होगा, नहीं तो उनका फार्म निरस्त कर दिया जाएगा। 


उन्होंने कहा कि बैक पेपर व अंक सुधार परीक्षा में यदि कोई भी परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा से कम अंक पाता है तो उसका पिछला अंक ही माना जाएगा। अभ्यर्थी यदि यह परीक्षा छोड़ता है तो किसी भी परिस्थिति में दोबारा उसकी परीक्षा नहीं कराई जाएगी। महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में शुल्क के साथ फार्म की हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि 17 दिसंबर निर्धारित की गई है। इसके पहले छात्रों द्वारा भरा गया आनलाइन फार्म का सत्यापन महाविद्यालय द्वारा 11 दिसंबर तक पूरा किया जाना है। इसके बाद विश्वविद्यालय परीक्षा शुल्क व फार्म महाविद्यालय द्वारा जमा करने के बाद परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी।


'