Today Breaking News

Ghazipur: सात घंटे भीषण जाम में जकड़ा रहा हमीद सेतु

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट-बारा मार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग-24 के अलावा हमीद सेतु सोमवार की सुबह से ही जाम से जकड़ा रहा। लगातार साढ़े सात घंटे तक वाहन भीषण जाम में फंसे रहे। दोनों मार्गों पर करीब 10 किमी तक वाहन जगह-जगह खड़े रहे। काफी मश्क्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने दोपहर 12 बजे जाम समाप्त कराया। इसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

हमीद सेतु पर भोर में चार बजे टैंकर के इंजन में खराबी आ गई। वहीं कालूपुर त्रिमुहानी के पास बालू लदा ओवरलोड ट्रक खराब हो गया। देखते ही देखते पुल से लगायत उसके दोनों तरफ दोनों मार्गों पर भीषण जाम लग गया। दो पहिया, चार पहिया, पैदल, साइकिल व बाइक सवार घंटों जाम में फंसे रहे। प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा था। काफी प्रयास के बावजूद खराब ट्रक व टैंकर की मरम्मत नहीं हो पाई। प्रभारी निरीक्षक सुहवल बिद कुमार व यातायात प्रभारी प्रवीण यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जाम को समाप्त कराने में जुट गए। भीषण जाम में प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन, एंबुलेंस के अलावा अन्य वाहन फंसे रहे। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ओवरलोड बालू लदे ट्रकों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके चलते आए दिन जाम लग रहा है। अगर यही स्थिति रही तो फिर हमीद सेतु क्षतिग्रस्त हो सकता है।

'