Today Breaking News

उप्र में 21 से 30 साल वाले सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के शिकार, दूसरे नंबर पर 40 साल तक के युवा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने से लोगों की धड़कन बढ़ रही है। सरकार की तरफ से लोगों को सतर्क करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने पर जोर दिया जा रहा है। निजी लैब में टेस्ट के रेट भी पहले की तुलना में आधे कर दिए गए हैं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने एक चौकाने वाला आकड़ा दिया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से मरने वालों में भले ही बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है लेकिन संक्रमितों में युवाओं की तादाद सबसे ज्यादा है। कुल मरीजों में करीब आधे 21 से 40 आयु वर्ग के हैं। 


यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार प्रदेश में कुल संक्रमित लोगों में से दस साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या सबसे कम 3.58 प्रतिशत है। जबकि 21 से 30 आयु वर्ग के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। इस उम्र के 25.37 प्रतिशत लोग संक्रमित हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर 31 से 40 उम्र के लोग है। इनकी संख्या 21.43 प्रतिशत है। 


सचिव के अनुसार 11-20 वर्ष आयु वाले 9.87%, 41-50 वर्ष आयु वाले 16.08%, 51-60 वर्ष आयु वाले 13.3% और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10.37% लोग संक्रमित हुए हैं। 


यूपी में अब तक 5 लाख 18 हजार 390 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस तरह यहां रिकवरी रेट 94.4% है। संक्रमित व्यक्तियों में 7848 लोगों की मौत हुई है। 


पिछले 24 घंटे में 1 लाख 69 हजार 895 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 1 करोड़ 97 लाख 88 हजार 497 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।


जांच बढ़ाने के लिए सरकार ने निजी लैबों में टेस्ट की दर भी घटा दी है। पहले यह दर 1600 रुपये थी, अब प्राइवेट लैब में टेस्ट कराने पर 700 रुपये देना होगा। अगर लैब आपके घर आकर टेस्ट कर रही है तो यह दर 900 रुपये होगी।

'