Today Breaking News

सीएम योगी आदित्यनाथ और सीडीएस बिपिन रावत गोरखपुर पहुंचे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का 88वां संस्थापक सप्ताह समारोह में शामिल होने के लिए सीएम योगी और सीडीएस बिपिन रावत गोरखपुर पहुंच गए हैं। शाम सवा तीन बजे के करीब सीडीए बिपिन रावत गोरखपुर पहुंचे। शाम साढ़े चार बजे सीएम योगी भी गोरखपुर आए। सीएम सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्‍होंने मुख्‍य मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ और अपने गुरु ब्रह्रमलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर दर्शन-पूजन किया। सीडीएस बिपिन रावत फिलहाल गोरखपुर स्थित गोरखा रिक्रूटमेंट डिपो में हैं। वहां से वह शाम सात बजे गोरखनाथ मंदिर दर्शन के लिए आएंगे। मंदिर परिसर में ही आज रात वह सीएम योगी आदित्‍यनाथ के साथ भोज में शामिल होंगे। 

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का साप्ताहिक संस्थापक समारोह का उदघाटन शुक्रवार को होगा जिसमें विशिष्ठ अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा का आगमन शुक्रवार को ही सुबह 9.30 बजे होगा। शुक्रवार की सुबह महाराणा प्रताप इंटर कालेज के प्रांगण में पारम्परिक रूप से महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का 88वां संस्थापक सप्ताह समारोह उल्लास के साथ मनाया जाएगा। सुबह 10 बजे उद्घाटन समारोह से मुख्य अतिथि जनरल विपिन रावत, विशिष्ठ अतिथि डॉ दिनेश शर्मा और अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप इंटर कालेज में नव निर्मित सभा मंच का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही मंच पर स्थापित गुरु गोरक्षनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

यह कार्यक्रम शुक्रवार को 11.30 बजे तक आयोजित होगा। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा एवं जनरल विपिन रावत गोरखनाथ मंदिर प्रस्थान करेंगे। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एनेक्सी भवन में 12 बजे से 12.30 बजे तक बैठक करेंगे। उसके बाद राजकीय एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। जनरल रावत भी मंदिर दर्शन के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट से सेना के एयरक्राफ्ट से प्रस्थान कर जाएंगे। 


उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। शनिवार को पुन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होगा। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी के साथ 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के दूसरे चरण में बाकी बचे 36590 पदों पर चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

'