Today Breaking News

Ghazipur: एक कोरोना संक्रमित मरीज ने गवाई जान, नौ नए मिले कोरोना पाजिटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. संक्रमित मरीजों की मृत्यु की संख्या जिले में लगातार बढ़ रहीं है। ठंड के मौसम में कोरोना का संक्रमण भी लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को एक संक्रमित मरीज की गैर जनपद में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं नौ मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अबतक दो लाख तीस हजार 287 मरीजों के सैंपल की जांच की गई है। जिसमें 5121 संक्रमित व दो लाख 24 हजार 28 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसमें 2567 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है, जबकि 2470 मरीजों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है।

कोरोना के नोडल डा. उमेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में संक्रमण फैल रहा है। लोगों को कोविड से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए घरों से निकलने से पूर्व मास्क जरुर पहनना चाहिए। वहीं बाजारों में उचित दूरी का ख्याल रखना चाहिए। नौ मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं एक संक्रमित मरीज का गैर जनपद में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। संक्रमित मरीजों के परिजनों के सैंपल की जांच कराई जाएगी। वहीं संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित किया जाएगा।


'