Today Breaking News

गाजीपुर से गुजरा कार्गो शिप 'रवींद्रनाथ टैगोर', रास्ते में पीपा पुल बना बाधा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी से कोलकाता के लिए जलमार्ग से शुरू हुआ मालवाहक जलपोत (कार्गो शिप) रवींद्रनाथ टैगोर बुधवार को सैदपुर, गाजीपुर व मुहम्मदाबाद से होते हुए आगे के लिए रवाना हो गया। जनपद के गंगा तट से गुजरने पर इसे देखने वालों की भीड़ जुटी रही। यह जलतोप बनारस के राल्हूपुर स्थित मल्टी माडल टर्मिनल से 25 टन यूरिया लेकर रवाना हुआ। यह बिहार और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचेगा। 31 दिसंबर को यह पटना पहुंच जाएगा।

मुहम्मदाबाद से जलपोत को आगे बढ़ाने के लिए बच्छलपुर-रामपुर गंगा घाट पीपा पुल को खोलना पड़ा। ऐसे में करीब चार घंटे तक पैदल व दो पहिया वाहनों का आवागमन बाधित रहा। मालवाहक जलपोत रवीन्द्रनाथ टैगोर जब पीपा पुल के पास पहुंचा,तो इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को दी गई। इसके बाद खोलकर पीपा हटाया गया।


एक पीपा खुलने के बाद भी जगह कम होने से जलपोत नहीं निकल सका। इसके बाद विभागीय कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दूसरे पीपे को खोलकर हटाया। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे मालवाहक आगे के लिए रवाना हुआ।

मालवाहक के साथ चल रहे सर्वेयर राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि इस पर यूरिया लदी है। आगे पटना से चार कंटेनर और लादा जाएगा।

'