Today Breaking News

Ghazipur: ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधानों की हुई जांच, भीमापार व गदाईपुर के प्रधान का अधिकार सीज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात ब्लाक के दो ग्राम पंचायतों भीमापार व गदाईपुर में विकास कार्यों में भारी अनियमितता पर प्रधानों द्वारा बिना कार्य कराये लाखों रुपये उतार लेने पर शासन ने वहां के प्रधानों का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया। इस मामले में गदाईपुर के संबंधित सचिव को निलंबित भी कर दिया गया है।

भीमापार गांव के प्रधान चंद्रसुरेश यादव द्वारा गांव में शौचालय, सड़क निर्माण, नाली आदि विकास कार्यों में काफी अनियमितता के साथ बिना कार्य कराए सरकारी खातों से लाखों रुपये उतारने पर गांव के रतन गुप्ता ने आरटीआई के तहत विभाग से जानकारी मांगी थी। साथ ही ग्रामीणों ने डीएम सहित अन्य उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत कर इस मामले की जांच की मांग की थी। इसी तरह गदाईपुर ग्राम पंचायत में भी बगैर कार्य कराए प्रधान द्वारा लाखों रुपये का घपला करने पर वहां के निवासी प्रदीप सिंह एडवोकेट ने शासन से इसकी शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर डीएम ने दोनों गांवों में बिदुवार सभी मामलों की जांच कराई तो ग्रामीणों की शिकायत सही निकली। खंड विकास अधिकारी गोपाल यादव ने बताया कि इन दोनों गावों में विकास कार्यों में अनियमितता मिली है। दोनों गांव के प्रधानों का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया गया हैं। वहीं दोषी पाए गए गदाईपुर गांव के सचिव अरुण कुमार को निलंबित कर दिया गया है। दोनों जगहों पर त्रिस्तरीय समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया है जो ग्राम पंचायत का काम देखेगी।

'