Today Breaking News

अब साप्ताहिक बंदी के दिन लखनऊ में बंद रहेंगे बाजार, त्योहार को लेकर मिली रियायत खत्म

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. त्योहार को लेकर चल रही साप्ताहिक बंदी में रियायत अब खत्म कर दी गई है। आज यानी गुरुवार से साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार बंद रहेंगे। साप्ताहिक बंदी के नियम सभी बाजारों में लागू हो जाएंगे। सिर्फ अमीनाबाद क्षेत्र ही नहीं अन्य बाजारों में भी यह नियम पूर्व की भांति लागू रहेंगे। मौलवी गंज सुभाष मार्ग, पांडेय गंज, यहियागंज बर्तन बाजार, नादान महल रोड, नेहरू क्रॉस, नाका हिंडोला समेत शहर के कई प्रमुख बाजार गुरुवार को पहले की तरह ही साप्ताहिक बंदी में बंद रहेंगे। 

इस सिलसिले में बुधवार को अमीनाबाद थाने में बैठक हुई। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिंह, सीओ पंकज श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष अमीनाबाद धर्मेंद्र यादव के अलावा अमीनाबाद व्यापार मंडल के अनिल बजाज, केदार बाजपेई, हरीश चंद, संजय जसवानी समेत कई व्यापारी नेता शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि पूर्व की तरह ही साप्ताहिक बंदी में बाजार बंद रहेंगे। अमीनाबाद, गणेशगंज, लाटूश रोड, मोहन मार्केट, गड़बड़झाला, हनुमान मंदिर रोड आदि सभी बाजारें भी साप्ताहिक बंदी में नहीं खुलेंगे।


30 नवंबर तक मिली दुकान खुलने की छूट अब खत्म

बता दें, त्‍योहारों को लेकर 30 नवंबर तक साप्ताहिक बंदी में दुकान खुोलने की छूट अब खत्‍म हो गई है। नाका हिंडोला, चौक समेत विभिन्न थानाक्षेत्रों में पूर्व की तरह ही साप्ताहिक बंदी के नियम लागू हो गए हैं। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि अब बाजार तय किए गए नियमों के अनुसार साप्ताहिक बंदी में नहीं खोले जाएंगे। वहीं, आज कोरोना को लेकर भी चौक मैं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कई अहम निर्णय लिए गए। 


साप्ताहिक बंदी का यहां दिखेगा असर 

अमीनाबाद, गणेशगंज, लाटूश रोड, मोहन मार्केट, गड़बड़झाला, हनुमान मंदिर रोड, मौलवी गंज सुभाष मार्ग, पांडेय गंज, यहियागंज बर्तन बाजार, नादान महल रोड, नेहरू क्रॉस, नाका हिंडोला समेत शहर के मुख्‍य बाजार। 

'