Today Breaking News

अंबेडकरनगर में दूल्हे पर फायरिंग कर बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, रास्ते से लौटी बरात-दूल्‍हन करती रही इंतजार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, अंबेडकरनगर. प्रदेश के अंबेडकरनगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अराजक तत्वों ने दूल्हे पर फायरिंग कर बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़ के बाद बरात को आगे जाने से रोक दिया। इससे घंटों अफरातफरी का माहौल रहा। बरात विवाह स्थल पर पहुंचने से पहले ही वापस लौट गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। 

ये है पूरा मामला 

मामला भीटी थानाक्षेत्र के समंथा चौराहा का है। यहां के निवासी सूबेदार अग्रहरि की पुत्री रूबी की शादी जौनपुर जिले की शाहगंज कोतवाली के गांव जहरुद्दीनपुर निवासी अभयराम अग्रहरि के पुत्र बोबी के साथ तय हुई थी। मंगलवार को बरात आ रही थी। स्वागत की तैयारी पूर्ण कर कन्या पक्ष के लोग अपने रिश्तेदारों के साथ इंतजार कर रहे थे। बरात लेकर दूल्हा जौनपुर से अपराह्न निकला था। बरात महरुआ थाना क्षेत्र के दोस्तपुर मार्ग पर पहुंची थी, तभी रास्ते में तीन काली पल्सर बाइक पर सवार छह अराजक तत्वों ने तमंचे के बल पर बरातियों को रोककर गालियां देते हुए वापस जाने की धमकी देने लगे। लुटेरे होने की आशंका के मद्देनजर बराती वाहनों के शीशे बंदकर समंथा के लिए रवाना हो गए। इस पर आरोपितों ने फायरिंग करते हुए उनका पीछा किया। 


भीटी थाना क्षेत्र के कुंड़वा के पास रात करीब साढ़े नौ बजे ओवरटेक कर दूल्हे तथा उसके वाहन पर फायरिंग की, लेकिन अंधेरे में निशाना चूकने व चालक की सतर्कता से दूल्हे की जान बच गई। दूल्हे का वाहन रुकते ही आरोपितों ने दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ हवा में कई राउंड फायरिंग कर लाठी, डंडों से हमला कर दिया। घंटेभर से ऊपर तक चले हंगामे से वहां अफरातफरी मच गई। दूल्हे को साथ लेकर बराती जान बचाने के लिए वाहन छोड़ अंधेरे में खेतों के रास्ते खजुरी बाजार की तरफ भाग निकले। इस दौरान गिरने से कई बराती चोटिल भी हुए। वहीं, गुहार पर ग्रामीणों से घिरता देख हमलावर भी भाग निकले। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 


मौके पर पहुंची यूपी 112

यूपी 112 की कई टीमें तथा थानाध्यक्ष समेत पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की के मामा महेंद्र कुमार अग्रहरि ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए वर-कन्या की शादी कराने तथा आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि संदिग्धों की तलाश तथा मामले की जांच की जा रही है।


बरात नहीं लाने की दी जाती रही धमकी

कई दिनों से दूल्हे के मोबाइल फोन पर किसी के द्वारा बरात नहीं लाने संबंधी एसएमएस भेज रहा था। अन्यथा की स्थिति में गोली मारने की धमकी भी दी गई, लेकिन दूल्हा इसे अपने किसी साथी द्वारा किया गया मजाक समझ गंभीरता से नहीं लिया। इसकी पुष्टि वादी पक्ष ने की है।


लूट की भी आशंका

घटना में लाखों रुपये के आभूषण के लूट की भी आशंका जताई जा रही है। बरात में शामिल कुछ लोगों ने लूट की बात कही है हालांकि बिना शिकायत दर्ज कराए वे रात में ही जौनपुर वापस चले गए। उधर लड़की पक्ष ने कुछ भी बोलने से इन्कार किया है। पुलिस ने लूट की घटना से अनभिज्ञता जताई है।

'