Today Breaking News

रफ्तार बढ़ने से राजधानी समेत उप्र-बिहार की कई ट्रेनों का समय बदला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने के बाद यूपी और बिहार के स्टेशनों से चलने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। गुरुवार से संपूर्ण क्रांति के समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब राजेंद्रनगर से शाम 7.25 बजे खुलेगी। वहीं, शुक्रवार से पटना से गुजरने वाली राजधानी सहित छह अन्य ट्रेनों के खुलने और पहुंचने के समय में बदलाव होगा। रेलवे ने सलाह दी है कि परेशानी से बचने के लिए यात्री वेबसाइट से समय का पता कर घर से निकलें। 

सबसे ज्यादा फायदा 03202 कुर्ला- पटना स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को होगा। छह दिसंबर से इसके समय में बदलाव किया जा रहा है। इसके बाद यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 घंटा पहले पटना पहुंचेगी। हालांकि पटना से खुलने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रात के 10:15 की बजाय दिन के 14:55 पर खुलेगी और अगले दिन रात के 11:55 पर पटना पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन पटना में दिन के 10:00 बजे पहुंचती थी। ट्रेन मुगलसराय में सुबह के 4:00 बजे, बक्सर में 5:58 पर और दानापुर में सुबह के 9:00 बजे और पटना 10:00 बजे पहुंचती थी। 6 दिसंबर से खुलने वाली यह ट्रेन अब मुगलसराय से शाम के 7:25 पर खुलेगी और रात के 11: 55  बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। 


पटना जंक्शन से 7.45 में खुलेगी

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को अब लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय की बचत होगी। राजेंद्रनगर से पहले यह ट्रेन जहां शाम 5:40 बजे  खुलती थी, वहीं अब यह ट्रेन शाम 7:25 बजे खुलेगी। वहीं, पटना जंक्शन से यह ट्रेन शाम 6:00 बजे की बजाय शाम 7:45 में खुलेगी और दिल्ली 7:55 बजे पहुंचेगी। 


50 मिनट पहले पहुंचेगी राजधानी

शुक्रवार से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के समय में भी 10 मिनट का बदलाव किया गया है। राजधानी एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से शाम 7:10 में,  पटना से शाम 7:30 में खुलेगी। दिल्ली पहुंचने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली से आने के क्रम में यह शाम 5:40 की बजाय पटना में शाम 4:50 में पहुंचेगी और शाम 5:15 पर राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी। 


श्रमजीवी आधा घंटा कम समय लेगी

श्रमजीवी एक्सप्रेस दिल्ली पहुंचने में आधा घंटा कम समय लेगी। पटना में इसके समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी तरह पटना-हावड़ा जनशताब्दी, पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के समय में भी कुछ बदलाव किया गया है।  सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक के सुदृढ़ीकरण के कारण ट्रेनों की गति में  तेजी आई है। इस कारण  ट्रेनों की समय सारणी में कुछ बदलाव किया गया है। बताया कि कुछ और ट्रेनों की समय-सारणी की समीक्षा की जा रही है। उनमें भी बदलाव की संभावना है।


फरक्का एक्सप्रेस के समय में भी हुआ बदलाव

02565/02566 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन,  02557/ 02558 मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, 03483/ 03484 फरक्का एक्सप्रेस, 03413/03414 फरक्का एक्सप्रेस के समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन पकड़ने से पहले यात्री रेलवे की वेबसाइट पर समय का पता कर लेंगे। इससे वे किसी भी तरह की परेशानी से बच सकेंगे।


पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनें भी नए समय पर चलेंगी

वाराणसी में मुंबई जाने वाली महानगरी के अलावा मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट, कृषक और चौरीचौरा एक्सप्रेस का भी समय बदला गया है। मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट अब सवा घंटे कम समय में पहुंचाएगी। महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब एक घंटे 10 मिनट कम समय में मुंबई पहुंचायेगी। ट्रेन नंबर  02193 मुंबई से रात 12.10 बजे चलकर दूसरे दिन भोर में 3.30 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02194 वाराणसी से सुबह 10 बजे चलकर मुंबई अगले दिन सुबह 11.25 बजे पहुंचेगी। 


पांच दिसंबर से मंडुवाडीह-नई दिल्ली (02581) रात 10.30 बजे के बजाय नए समय 11.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन नई दिल्ली सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी। जबकि पुराने समय में यह दोपहर 12.15 बजे पहुंचती थी। यह ज्ञानपुर रोड से रात 11.55 बजे, प्रयागराज से रात 01.40 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.10 बजे, गाजियाबाद से सुबह 10.45 बजे छूटेगी। इसी तरह नई दिल्ली-मंडुवाडीह (02582) विशेष गाड़ी रात 10.15 बजे चलकर गाजियाबाद से 23.22 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से सुबह 04.35 बजे, प्रयागराज से 07.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.05 बजे छूटकर मंडुवाडीह सुबह 10.15 बजे पहुंचेगी।


कृषक एक्सप्रेस

चार दिसंबर से ट्रेन नंबर 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी रात 11.10 बजे चलेगी, गोरखपुर सुबह 06.20 बजे, देवरिया सदर 07.52 बजे, भटनी 08.27 बजे, मऊ 10.15 बजे, दुल्लहपुर 10.42 बजे, जखनियां .55 बजे, सादात 11.09 बजे, औड़िहार 11.37 बजे तथा सारनाथ से 12.01 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 12.20 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. शाम पांच बजे चलेगी। सारनाथ शाम 05.09 बजे, औड़िहार से 05.32 बजे, सादात से 05.54 बजे, जखनियां 06.12 बजे, दुल्लहपुर 06.25 बजे, मऊ 06.55 बजे, देवरिया सदर रात 09.15 बजे, गोरखपुर रात 11.05 बजे और लखनऊ जं. सुबह 06.15 बजे पहुंचेगी।


चौरीचौरा एक्सप्रेस

चार दिसंबर से ट्रेन नंबर 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज रात 11.20 बजे चलेगी, जो देवरिया सदर रात 12.35 बजे, भटनी 01.01 बजे, सलेमपुर 01.15 बजे, बेल्थरा रोड 01.44 बजे, मऊ रात 02.35 बजे, औड़िहार से भोर में 03.30 बजे, वाराणसी सिटी सुबह 04.04 बजे, वाराणसी कैंट सुबह 04.25 बजे, मंडुवाडीह से सुबह 04.38 बजे, भुल्लनपुर सुबह 04.50 बजे, ज्ञानपुर रोड सुबह 06.00 बजे, प्रयागराज 08.22 बजे कानपुर अनवरगंज 11.52 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर शाम 04.40 बजे चलकर प्रयागराज रात 09.05 बजे, ज्ञानपुर रोड सुबह 10.38 बजे, भुल्लनपुर 11.32 बजे, मंडुवाडीह से रात 11.44 बजे, वाराणसी कैंट 12.15 बजे, वाराणसी सिटी 12.28 बजे, औड़िहार 01.03 बजे, दुल्लहपुर 01.38 बजे, मऊ 02.05 बजे, बेल्थरा रोड 02.50 बजे, सलेमपुर भोर में 03.37 बजे, भटनी 04.05 बजे, देवरिया सदर 04.33 बजे, गोरखपुर 06.10 बजे पहुंचेगी।

'