Today Breaking News

आजमगढ़ में बनेगा अखिलेश यादव का आशियाना, 6 करोड़ में खरीदी गई 2 बीघा जमीन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. पूर्वांचल को साधने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव आजमगढ़ में अपना आशियाना बनाएंगे। इसके लिए शुक्रवार को सपा ने अनवरगंज में किसानों से दो बीघा जमीन रजिस्ट्री कराई है। भूमि पूजन के लिए अखिलेश यादव जल्द अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ आएंगे। कहा जा रहा है कि 2022 का चुनाव इसी जमीन पर बने भवन और कार्यालय से लड़ा जाएगा। 

आजमगढ़ लखनऊ मुख्य मार्ग पर शहर से सटे अनवरगंज के महराजपुर में 38 बिस्वा 16 कड़ी जमीन की रजिस्ट्री शुक्रवार को हुई। पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व गोपालपुर विधायक नफीस अहमद के नेतृत्व में 11 किसानों से साढ़े छह करोड़ रुपये में यह जमीन खरीदी गई है। हाईकमान के निर्देश पर जिले के दस बड़े सपा नेताओं को इस बैनामे के लिए अधिकृत किया गया था। 

सिधारी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय पर सब रजिस्ट्रार सौरभ राय की मौजूदगी में रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी की गई। सौरभ ने बताया कि इसके लिए 45.90 लाख रुपये का ई स्टांप लगाया गया जबकि लगभग साढ़े छह लाख का अतिरिक्त निबंधन शुल्क का भी ई-भुगतान कराया गया है। 

'