Today Breaking News

Ghazipur: दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, तीन मिले पॉजिटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं रहा है। वहीं दो मरीज की मृत्यु भी हो गई है। इसमें मरीज सदात क्षेत्र का रहने वाला था, 15 वर्षो से यह मरीज डायबिटिज से पीडित था। वहीं तीन मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अब तक जिले में दो लाख 49 हजार 219 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें 5218 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है, इसमें दो लाख 43 हजार 554 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1842 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 3292 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वहीं 89 संक्रमित मरीज जान भी गवां चुके है।

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्ध व मरीजों के परिजनों का मेडिकल टीम सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेज दिया है। वहीं इसमे गंभीर मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। हालांकि इनके संपर्क में आने वालों संदिग्धों को चिन्हित कर सैंपल की जांच कराई जाएगी। डा. उमेश कुमार ने बताया कि तीन मरीजों रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसमें गंभीर मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती कर चिकित्सकों की निगरानी में इलाज किया जाएगा। सर्वे टीम संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिन्हित करने में जुटी है। वहीं संक्रमित दो मरीज की मृत्यु हो गई है।


कोरोना अपडेट

कुल जांच - 249219

कुल निगेटिव - 243554

स्वस्थ हुए - 3292

पाजिटिव - 1842

मौत - 89

प्रतिक्षारत - 447

'