Today Breaking News

Ghazipur: लाभार्थियों को डिजिटल ट्रांजेक्शन का प्रशिक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूनियन बैंक आफ इंडिया की ओर से केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उद्घाटन शुक्रवार को जिलाधिकारी एमपी सिंह ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में किया। इस दौरान पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के भाव को बताया। साथ ही सरकार द्वारा प्रदत्त की जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के बारे में भी जानकारी दी। इसके साथ ही लाभार्थियों को डिजिटल ट्रांजेक्शन का प्रशिक्षण एवं उसके साथ क्यूआर कोड का वितरण किया गया। उक्त योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को माइक्रो क्रेडिट दिया गया।

यूनियन बैंक आफ इंडिया के भी डिजिटल कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को डिजिटल ट्रांजेक्शन करने का प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ कैश बैक का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक लेनदेन डिजिटल रूप में करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। क्षेत्र प्रमुख रंजीत सिंह ने बताया कि समय पर ऋण चुकाने से बैंक द्वारा आगे भी ज्यादा राशि का ऋण प्रदान किया गया जाएगा। समारोह के दौरान यूनियन बैंक आफ इंडिया के जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक सूरजकांत संस्थान के निदेशक विनोद प्रसाद शर्मा, राजीव रंजन, सूरज बिद एवं संस्थान के वरिष्ठ संकाय सुशांत श्रीवास्तव रहे। धन्यवाद ज्ञापन वित्तीय सलाहकार धर्मेंद्र देव प्रसाद द्वारा किया गया।

'