Today Breaking News

Ghazipur: छह मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव, किए आइसोलेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं रहा है। गुरुवार को छह मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अब तक जनपद में दो लाख 48 हजार 131 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच के लिए भेजा गया है। 

Ghazipur Corona Updates

जिसमें 5215 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है, वहीं दो लाख 42 हजार 496 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। संक्रमित 1899 मरीजों का इलाज चल रहा है। 3232 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वहीं 84 संक्रमित मरीज जान भी गवां चुके है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्ध व मरीजों के परिजनों का मेडिकल टीम सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेज दिया है। हालांकि इनके संपर्क में आने वालों संदिग्धों को चिन्हित कर सैंपल की जांच कराई जाएगी। एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि छह मरीजों रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। सर्वे टीम संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिन्हित करने में जुटी है। संक्रमण से बचने के लिए लोगों को घरों से निकलने से पूर्व मास्क पहनना चाहिए, वहीं बाजारों में उचित दूरी का ख्याल रखना चाहिए।


Ghazipur Corona Updates:

कुल जांच - 248131

कुल निगेटिव - 242496

स्वस्थ हुए - 3232

पाजिटिव - 1899

मौत - 84

'