Ghazipur: जलजमाव में ग्रामीणों ने प्याज की रोपाई कर जताया विरोध
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल राष्ट्रीय राजमार्ग-31 से मिर्जाबाद गांव की मस्जिद तक जाने वाले संपर्क मार्ग पर हुए जल-जमाव में रविवार को ग्रामीणों ने प्याज की रोपाई कर विरोध जताया।
मिर्जाबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 से शहाबुद्दीन अंसारी के दरवाजा होते हुए मस्जिद तक जाने वाले संपर्क मार्ग का निर्माण लगभग एक दशक पूर्व कराया गया था। जलनिकासी के लिए नाली भी बनवाई गई, लेकिन नाली से निकलने वाले पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इससे पानी खेत व सड़क के किनारे कहीं भी गिरता रहता है, लेकिन अब किसानों द्वारा अपने खेत में मिट्टी डाल दिए जाने से नाबदानों का पानी सड़क पर ही इकट्ठा हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी जमा होने के लिए अगर सरकारी जमीन में गड्ढा बना दिया जाए तो समस्या का निदान हो जाएगा। ग्रामीण राहुल कुशवाहा, मुसाहिब अंसारी, महताब अंसारी, रामजन्म कुशवाहा, अनवर अंसारी, अवधेश यादव, उमाशंकर राय आदि ने बताया कि इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं बावजूद समस्या का हल नहीं निकल रहा है। पूर्वांचल विकास पार्टी के अध्यक्ष जेपी राय ने कहा कि इस समस्या का निदान एक सप्ताह में नहीं होता है तो वह आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।